पापा
पापा
1 min
239
पापा ....
आज एक और साल गुजर गए आप के बिना
पर पापा मैंने आप के सारे सिखाए गए कामों को
अच्छी तरह सीख लिया है ।
मै मम्मी की बाते सारी मानती हूं
सबका खूब ख्याल रखती हूं
सारी जिम्मेदारियां निभाती हूं !
पर पापा सच कहूं
आप की बहुत याद आती है
जी करता है जोर से रोने का
आप से नाराज होने का
कहते थे ना बेटी नहीं बेटा हो
लो बन गई है बेटी से बेटा
संभाल लिए है सारे काम मैंने
पर आप को ये बाते बता सकूं
अब ये मेरे किस्मत को मंजूर नहीं ।
