STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Others

3  

Gopal Agrawal

Others

पापा के सपने बनो

पापा के सपने बनो

1 min
275

पापा क्या है,

यह तो छोटे बच्चे से पूछो,

जिसको वो लेकर रोज घूमने जाते है,

उसकी पसंद की चीजें दिलवाते है,

पापा क्या है,

यह तो विवाह के बाद

बेटी से पूछो वो बताएगी,

जब तक पापा जिन्दा है वो हक से,

यह कहकर आएगी मेरे पिता का घर है,

जैसे ही पापा चले जाएंगे,

बेटी का दिल टूट जाएगा,

सारे अरमान भी टूट जाएंगे,


पापा क्या है,

उस बेटे से पूछो,

जिसकी छत्र छाया में व्यापार कर रहा है,

जीवन के सब रंग बेटों के जीवन में भर रहा है,

पापा क्या है,

अपने जीवन को बैरंग करने वाले पापा होते है,

बस एक ही बात सोचते है,

बेटा बड़ा होकर उनका नाम करेगा,

पिता ने बताए बेटा, वो ही काम करेगा,

यदि वो पापा बने थे तो,

हम बेटा बेटी बनकर दिखा दे,

बता दे, हम आपके देखे गए सपने है पापा,



Rate this content
Log in