ऑफिस के बाद
ऑफिस के बाद
फ्लैश रिपोर्ट, इकोनामी मिरर
फैक्ट बुक इनर्जी डाइजैस्ट
डाटा कम्पाइल करो जल्दी से
बनाओ लुक में इनको बैस्ट
माथा-पच्ची हुई थी इतनी
जैसे दिया हो हरदम टेस्ट
शांति को मैं रहा तरसता
मिली न किसी भी भाव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
बजट प्लान बनाना है
और निगोशियेशन इन माउ स्कोर
बिन फाॅॅलोअप काम न पूरा
मैं हो गया कह-कह बोर
ग्रेट सक्सेकस अब होगा कैसे
जैसे कवि सम्मेकलन खेल गाँव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
जी आर, जे आर, एच आर, एम आर
प्रोडक्शन, मैनपावर, हुई है कोई फायर
पी क्यू को रेप्लाई करें या
एन्गेयज करें कोई लॉयर
भगदड़ सी ऐसी मची हुई थी
जैसे घुस गया शेर गाँव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
पेट्रोफेड कभी पेट्रोटेक, बोर्ड
आई डी, ईसी, एन एम सी सी
कितना अर्जेन्ट प्रिन्ट था लेना
पर खराब हो गया पी सी
जान आफत में फंसी थी ऐसे
जैसे छेद हुआ हो नाव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
ई एस एस, या आउटलुक
कभी ईपीएमएस खोलो
किसको कैसी रेटिंग चाहिए
अपने मुँह से एक बार तो बोलो
सबको चाहिए नेक्स्ट प्रमोशन
बस अबके आने वाले दाँव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
आरई, एसडी, गैस, पीसी, एचआर
फाइनांन्स, ईएण्डसी और आईटी
काम तो एक भी हुए न पूरे
फिर भी मिलकर करते हाईटी
फुर्सत हमको कभी मिली न
जो घर पहुँचते जल्दी शाम में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
तुम भी आना तुम भी आना
और आना तुम भी यार
हो सका तो पीऐंगे दारु भी
और बातें भी होंगी चार
मैं न चलूँ अब दो कदम भी
छाले पड़ गये मेरे पांव में
अब थोड़ा आराम मिलेगा
दूर गगन की छांव में।
