STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

निशा का प्याला !

निशा का प्याला !

1 min
246


जिस निशा का प्याला पूरी 

की पूरी रात कलानिधि के 

नीचे पड़ा रहने के बाद भी  

हयात के मधु से नहीं भर 

पाता है

वो निशा ही उस मधु का 

सही सही अंशदान समझ 

सकती है

क्योंकि उस निशा के प्याले 

से उतर चुकी होती है कलानिधि 

की कलई भी


तब उस प्याले में पड़ी उस  

रात की कल्पना कितनी 

कड़वी हो जाती है

इस कड़वाहट का स्वाद तो  

केवल वो ही समझ सकता है 

जो उस निशा को तहे दिल से 

चाहने का साहस करता है  


जबकि उसे ये भी नहीं पता होता 

कि कब तक उसे निशा के प्याले 

में भरी कड़वी कल्पना को पीते 

रहना पड़ेगा !


Rate this content
Log in