STORYMIRROR

Rajdip dineshbhai

Children Stories Inspirational Children

4  

Rajdip dineshbhai

Children Stories Inspirational Children

नहीं करते

नहीं करते

1 min
6

मैं उसके घर से अपने घर को आ गया 

एक बुरी बात रही, बच्चे खेलते तो है 

पर आवाज नहीं करते ,


इन पुरानी सड़कों पर अब कौन उतरे 

नई सड़कों पर बच्चे धूल की बात नहीं करते ,


फर्क़ रहा दिन और शाम में

रात होने को सिर्फ होती है 

बच्चे तारे तारे नहीं करते ,


जाने बच्चों को कौन सा गम मार देता है 

अब वो मां से खाना पसंद नहीं करते,


अब वो पहली जैसी दोस्ती रहती ही नहीं दोस्तों में 

वो अब छोटे बच्चों सी बाते नहीं करते,

 

सब लोग घर के सो जाते है जल्दी जल्दी में 

बच्चे माँ से कहानी कहानी नहीं करते,


जीभ फिसल जाती है reels देखते देखते 

फोन रखकर दिल मे फिर वो खुद को जिंदा नहीं करते |


Rate this content
Log in