मुझे याद है वो लमहे
मुझे याद है वो लमहे
1 min
229
मुझे याद है वो लमहे
जब कोई साथ ना था
हम भी नहीं सहमे कभी
पर कोई एहसास ना था !
वादा तुम्हें कुछ देने का
सच में तुम्हें दे ही दिया
हम तो बस ये सोचते हैं
जो दिया, मेरे पास ना था !
ऐसी संगत कहाँ मिलती है
ऐसी पंगत कहाँ दिखती है
हम भी नहीं मजमे कभी
पर कोई उनसे रास ना था !
मुश्किल है इस वक़्त में
किसी गैर का अपनापन
हमको मिला ना माँगा कभी
पर कोई रब मेरे पास ना था !!
