Sapna Shabnam

Others

2  

Sapna Shabnam

Others

मुझे ठहरना है

मुझे ठहरना है

1 min
203


ये ज़िन्दगी भी बड़ी अस्त व्यस्त सी लगती है

वक़्त हीं कहाँ है पल भर ठहरने को भी

सुबह के अलार्म से जो रफ़्तार शुरू होती है

वो शाम की हड़बड़ी पर आकर रुकती है

या यूँ कह लीजिये कि,

मियां की मस्ज़िद वाली दौड़ जैसी हो गई है

हमारी घर से दफ़्तर और दफ़्तर से घर वाली दौड़

और इस बीच ना कुछ दिखाई देता है ना सुनाई देता है

इस दौड़ की मंज़िल से बेख़बर बस दौड़ते जाते हैं

और एक दिन ज़िन्दगी की शाम ढल जाती है

और वक़्त पीछे मुड़ने की भी इजाज़त नहीं देता।

नहीं!! डर लगता है ऐसी कल्पना मात्र से

चन्द पलों के लिए हीं सही..

मुझे ठहरना है, मुझे आत्म निरीक्षण करना है

मुझे ठहर कर, बिना मंज़िल की दौड़ में 

दौड़ती दुनिया को देखना है

मुझे ठहरना है।


Rate this content
Log in