STORYMIRROR

Manju Rani

Others

4  

Manju Rani

Others

मोहन के रंग

मोहन के रंग

2 mins
401

विभिन्न रंगों से रंगा संसार है

मोहन के रंग हज़ार है

पर प्रेम रंग में फँस गए कन्हैया

तभी तो रास रचा रहे कन्हैया

गोपियों संग गा रहे कन्हैया

जीवन लीला रचा रहे कन्हैया

राधा संग होली खेल रहे कन्हैया

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ कन्हैया।

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ राधेश्याम

टेसू के फूलों संग ही खेलेंगे राधेश्याम

अपने प्रेम के रंगों से भिगो जाओ राधेश्याम

घट घट में अब तो बस जाओ राधेश्याम

बहुत हुई आँख मिचौनी

अब दर्श दिखा जाओ राधेश्याम

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ राधेश्याम।

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ मधुसूदन

देख तेरे इस ब्रज में क्या हो रहा मधुसूदन

हर घर में कौरवों का राज है मधुसूदन

हर घर की द्रौपदी पुकार रही मधुसूदन

अब तो अपना रंग दिखा जाओ मधुसूदन

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ मधुसूदन।

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ देवकीनंदन

तेरे महाभारत से कुछ सीखा ना देवकीनंदन

अब भी युद्ध कर रहा तेरा यह नंदन देवकीनंदन

भूल गया कुरुक्षेत्र की माटी का लाल रंग देवकीनंदन

बार-बार कर रहा प्रहार तेरा लाल देवकीनंदन

मिटा जा ये दिल के बैर इस बार देवकीनंदन

इस बार तो हमारे संग होली खेलने जाओ देवकीनंदन।

इस बार तो हमारे संग होली खेलने आ जाओ गिरधर

अपने प्रेम के पाठ पढ़ा जाओ देवकीनंदन गिरधर

मीरा-सी भक्ति ,राधा-सा प्रेम सीखा जाओ गिरधर

इस वसुंधरा पर निश्चल प्रेम के फूल खिला जाओ गिरधर

अपने ग्रिवा लगा कृष्णमय कर जाओ गिरधर

राधा के संग खूब खेल लिए होली गिरधर

इस बार हमारे संग होली खेलने आओ ही जाओ गिरधर।।


Rate this content
Log in