STORYMIRROR

Dr Lalit Upadhyaya

Others

1  

Dr Lalit Upadhyaya

Others

मोदी की सुनामी

मोदी की सुनामी

1 min
278

मोदी की सुनामी में सब ढह गए,

सारे विपक्षी देखते ही रह गए।।

अबकी बार तीन सौ पार,

फिर आ गई मोदी की सरकार।    

जब जनता की सुनामी आती है,

गठबंधन के साथ जात-पात भी जाती है।

नए भारत की कहानी यह कह पाती है,

प्रचंड जनमत से भी सरकार आती है।

दिग्गज नेता अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए,

जनता ने उनके गढ़ में ही पराजय के स्वाद चखाए।

ई वी एम में खोट है, यह अब भाव जताए,

जनता के वोट है, मशीन केवल यह बताए।।


Rate this content
Log in