मोदी की सुनामी
मोदी की सुनामी
1 min
279
मोदी की सुनामी में सब ढह गए,
सारे विपक्षी देखते ही रह गए।।
अबकी बार तीन सौ पार,
फिर आ गई मोदी की सरकार।
जब जनता की सुनामी आती है,
गठबंधन के साथ जात-पात भी जाती है।
नए भारत की कहानी यह कह पाती है,
प्रचंड जनमत से भी सरकार आती है।
दिग्गज नेता अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए,
जनता ने उनके गढ़ में ही पराजय के स्वाद चखाए।
ई वी एम में खोट है, यह अब भाव जताए,
जनता के वोट है, मशीन केवल यह बताए।।
