STORYMIRROR

मंदिर मस्जिद खाली पडी है

मंदिर मस्जिद खाली पडी है

1 min
27K


मंदिर मस्जिद खाली पडी है,

जिस्म की मंडी में भीड़ जमी है,

कहना तो है पर किस से कहे हम,

भीड़ तो सारा वहीं जमीं है ।


अंधा ज़माना ये समझे ना बात को,

होश नहीं है यहाँ किसी को,

भूल गया है देवी देवताओ को,

जीने की जल्दी है हर किसी को ।


आज कल ना जाने ये क्या हो रहा,

बेताब यहाँ हर कोई हो रहा,

मौज-ओ-मस्ती में हर कोई जी रहा,

ऊपरवाले, ये क्या हो रहा ।


Rate this content
Log in