मन परिंदा है !
मन परिंदा है !
1 min
229
मेरा मन एक परिंदा है
जब तुझ से रूठता है
तो वो उड़ जाता है
और उड़ता ही जाता है
फिर दूर कहीं जाकर
वो रुकता है ठहरता है
फिर अचानक रुकता है
सोचकर व्याकुल होता है
फिर आकुल हो उठता है
उसका मन नहीं मानता
तो वो लौट आता है
तेरी ही उस शाख पर
जिस पर तुमने अपने
विश्वास के तिनकों से
एक घरौंदा बुना है
उसमे आकर बैठ जाता है
मेरा मन एक परिंदा है !
