STORYMIRROR

Ruchika Rai

Others

3  

Ruchika Rai

Others

मिट्टी मेरे गाँव की

मिट्टी मेरे गाँव की

1 min
240

मेरे गाँव की मिट्टी मुझे सदा बुलाती है,

वो मुझे अपनेपन का एहसास कराती है,

शहर के ऊँचे ऊँचे मकानों और फ्लैटों में,

कहाँ वह आत्मीयता नजर कभी आती है।


वो गाँव की मिट्टी की सोंधी महक,

नाच उठता है मन मेरा चहक चहक,

शुद्ध हवा शुद्ध जल और ताजा फल,

चाहता है मन मेरा लहक लहक।


वो बागों में कोयल की कुहुकूँ,

कबूतर के जोड़े जो करते गुटरगूँ,

वो पेड़ों पर बौराया है आमों का मंजर,

लहलहाते खेतों की धनक से नाचे मेरा जी।


वो बैलों के गले की है घंटी,

वो किसान के आवाज में संगीत,

वो पगडंडियों पर गिरते सम्भलते चलते हम,

गाँव की वो मिट्टी की याद सता रही।


Rate this content
Log in