STORYMIRROR

Chhabiram YADAV

Others

2  

Chhabiram YADAV

Others

मित्र

मित्र

1 min
153


छीनकर हाथ की रोटियाँ भी खा लेता है

ये दोस्त कैसा जो मेरी भूख भी जान लेता है


लड़ता है झगड़ता है हरदम चिढ़ाता है

मेरी ख़ामोशी के राज भी जान लेता है


जमाने भर की दौलत कबाड़ सी लगती है

जब मेरे बिन खुद को श्मसान मान लेता है


उलझनों से जब कभी उदासी आयी हो

धक्का जोर से देता ,खुद जंजाल लेता है


दूर रहकर भी चैन सकूँ से मजाक करता है

एक तू ही मेरा नाम हर सुबह शाम लेता है।


      

  

 


Rate this content
Log in