STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Others

3  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Others

मेरी यादें।

मेरी यादें।

1 min
237

मन का पंछी पंख फैलाकर,

उड़कर जाता है उस गांव,


जहाँ बसी हुई मेरी यादे,

आज भी मुझे बुलाती हैं,


सपनों के रथ में बैठाकर,

मुझे वहाँ घुमाती हैं,


वृक्ष शहतूत का एक बड़ा सा,

मुझको याद जो आता है,


कहाँ गए वो बचपन के दिन,

एक दर्द सा दे जाता है,


बचपन के संगी साथी सब,

ना जाने कहाँ छूट गए,


मिट्टी के जो बने थे महल,

न जाने कैसे टूट गए,


ना प्यार रहा ना अपनापन

जब से छूटा वह आशियाना,


मेरा ननिहाल अब उस जगह नहीं,

जिस जगह से था मेरा याराना।


Rate this content
Log in