STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

3  

Anil Jaswal

Others

मेरी सर्वश्रेष्ठ किताब

मेरी सर्वश्रेष्ठ किताब

1 min
337

हर इंसान जीवन में बहुत कुछ पढ़ता,

उससे बहुत कुछ सिखता,

फिर प्रेरणा लेता,

आखिर जीवन में उसका उपयोग करता।


मेरा मानना "प्ले माई वे" है सर्वश्रेष्ठ किताब,

ये है सचिन तेंदुलकर पे,

मैंने भी इसे पढ़ा,

और बहुत कुछ सीखा।


मैंने पाया,

इसे बहुत सच्चाई से लिखा गया,

उनके जीवन की हर घटना,

वैसे ही लिखी गई,

जैसे हुई होगी।


कैसे वो भी बचपन में शरारती थे,

बैटिंग करके,

मुहल्ले के शीशे तोड़ा करते थे,

फिर उन नाराज लोगों को मनाया करते थे।


कैसे उनका सारा परिवार,

उनके क्रिकेट के शौक के लिए समर्पित था,

वो कोचिंग के लिए लोकल बस पकड़ मीलों जाते थे,

कैसे उनका बड़ा भाई उनको प्रेरित करता था,


और बहुत सी बातें,

ऐसा लगता,

जैसे वो भी हम में से एक थे,

लेकिन उनकी लगन और मेहनत,

बना गई उनको सर्वोत्तम।


मुझे लगता,

ये किताब,

स्कुलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनें,

सबको हो ये मालूम,

उनके आदर्श कैसे थे।


Rate this content
Log in