STORYMIRROR

jignesh 💫 💫

Others

4  

jignesh 💫 💫

Others

मेरे विचार

मेरे विचार

1 min
253

आप जो हाथों की मेरी रेखा हो ,

 पूर्ण हो कर भी ......

पूर्ण नहीं  हो ।

 आप मेरा वो सपना हो ,

जिसे देखा नहीं ।

 परन्तु ......

 देखना जरूरी है ।


कहने के लिए शब्द नहीं है।

परन्तु ......

चेहरे को देख कर आप .

हृदय के शब्दों को ,

समझ लेना ।


 भले ही कुछ समय के लिए ,

 पर आना जरूर ।

 मिलो न मिलो आपकी इच्छा ,

मगर आना जरूर ।  


Rate this content
Log in