STORYMIRROR

jignesh 💫 💫

Others

3  

jignesh 💫 💫

Others

प्रेम कि होली

प्रेम कि होली

1 min
6

रंगों के त्योहार से तुम्हें रंगना है ,

अबीर - गुलाल सब तुम्हें लगाना है ।


खुशियों के रंग से आज तुम्हें भिगाना है ,

इस बार मना मत करना तुम मुझे ।


तेरा हंसना , रोना , रूठना सब सहुगां ,

इन होली के रंगों की तरह ।


वह रिश्ता कितना अनमोल होगा ,

जिसकी शुरुआत रंगों से होगी ।


तुझे रंग तो सब लगाएंगे ,

पर मोहब्बत के रंग से मैं रहूंगा ।



Rate this content
Log in