STORYMIRROR

jignesh 💫 💫

Others

3  

jignesh 💫 💫

Others

आखरी विचार

आखरी विचार

1 min
10

जब...
मैं गहरी नींद में सोया ।
तब ...
नहला कर ,
 मुझे बहुत सजाया ।
पास मेरे अपने सभी थे ।
परन्तु ...
किसी के मन से हमेशा ,
के लिए निकल गया था।
किसी वक्त लोगों की निगाहों ,
में प्यार मेरे लिए जो था ।
पता नहीं आज वो क्यों परेशान है ।
और .........
आज मुझे वही जलाएंगे 
यहां पर अपना कोई नहीं ।
यहां अपना कोई नहीं ।।


Rate this content
Log in