मेरा यार
मेरा यार
1 min
275
अद्भुत है मेरा यार
मैं हँसता हूँ
तो वो भी हँसता है
मैं रोता हूँ
तो भी हँसता है
मैं अकेलापन
महसूस करता हूँ
तो भी हँसता है
मैं हार जाता हूँ
तो भी हँसता है
और जब मैं अपने को
असहाय पाता हूँ
तो भी हँसता है
हँसता ही रहता है।
सोचने लगा
कैसा है ये यार मेरा
मेरे हाल पर हँसता है
अभी मैं सोच ही रहा था कि
तुम्हें गुस्सा नहीं आता
मेरे हँसने पर
और फिर हँसने लगा
मैं भी हँस दिया।
कहने लगा, अब समझे
हँसी सर्वदा तुम्हारे साथ है
यकीनन मुझे अपनी
उसकी सोच पर
हँसी आ रही है
मुझे भी हर पल हँसना था।
