STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

3  

Surendra kumar singh

Others

मेरा यार

मेरा यार

1 min
275

अद्भुत है मेरा यार

मैं हँसता हूँ

तो वो भी हँसता है

मैं रोता हूँ

तो भी हँसता है

मैं अकेलापन

महसूस करता हूँ

तो भी हँसता है

मैं हार जाता हूँ

तो भी हँसता है

और जब मैं अपने को

असहाय पाता हूँ

तो भी हँसता है

हँसता ही रहता है।


सोचने लगा

कैसा है ये यार मेरा

मेरे हाल पर हँसता है

अभी मैं सोच ही रहा था कि

तुम्हें गुस्सा नहीं आता

मेरे हँसने पर

और फिर हँसने लगा

मैं भी हँस दिया।

कहने लगा, अब समझे

हँसी सर्वदा तुम्हारे साथ है

यकीनन मुझे अपनी

उसकी सोच पर

हँसी आ रही है

मुझे भी हर पल हँसना था।


Rate this content
Log in