मेरा साम्राज्य छोटा किंतु कितना है सुंदर
मेरा साम्राज्य छोटा किंतु कितना है सुंदर
मेरा साम्राज्य क्या है
इसका अर्थ क्या मात्र यह है कि
मेरे पास भूमि का कोई खंड हो
विस्तृत या संकुचित
रहने के लिए कोई निवास स्थान हो
पहनने के लिए सुंदर वस्त्र हो
खाने के लिए सुपाच्य भोजन हो
पीने के लिए शुद्ध जल हो
नहाने के लिए एक साफ सुथरा
स्नान घर हो
भोजन पकाने के लिए एक रसोई घर हो
खुद को संवारने के लिए एक दर्पण हो,
आभूषण हो, श्रृंगार का समान हो
हाथों की कलाई का
सूनापन दूर करने के लिए
पहनने के लिए खनकती हुई चूड़ियां हों
घर की वीरानी को
दूर करने के लिए
पैरों में छनकती घुंघरुओं वाली
एक पायल हो
मेरे पास रहने के लिए कमरा हो
उसमें एक जंगला हो
उसमें एक दरवाजा हो
एक खिड़की भी
एक रोशनदान भी
जिससे छनकर हवा, धूप,
रोशनी आदि बाहर से आ जाती हो
मेरी छत की मुंडेर पर
एक चिड़िया भी आती हो
वह आकर मुझे एक प्रीत भरा
गीत सुनाती हो
वह मुझसे भय न खाती हो
मुझ पर अपना अधिकार जताती हो
मुझसे दाना पानी मांगती हो
कुछ समय मेरे पास व्यतीत करके
अपने घर की दिशा में वापस
आकाश में उड़ जाती हो
मेरा साम्राज्य आकार में
छोटा है किंतु
कितना सुंदर है
मेरा साम्राज्य ऐसा नहीं है जहां
किसी के अधिकारों का
हनन हो
उनके दायित्वों का उल्लंघन हो
उनके कर्तव्यों की अवहेलना हो
उनसे बंदरों की एक टोली की
तरह कुछ छीना झपटा जाये
एक अस्थाई क्षण भर का
सुख पाने के लिए
आने वाली नस्लों की
पीढ़ियों को
तबाह और बर्बाद किया जाये
ऐसे साम्राज्य की कल्पना
करने मात्र से मन सिहर जाता है
मन को कोई अपने इतना विशाल
बनाये कि इस जग के सारे
भेद उसमें समाये
भौतिकतावाद की अंधी दौड़ को
छोड़ कोई अपनी आत्मा की
सोने की नगरी में प्रवेश पाये
और अपने आत्मज्ञान से
उसे एक समृद्धिशाली साम्राज्य
बनाये।
