मैने चाहा
मैने चाहा

1 min

213
कभी नहीं चाहा मैंने
अपनी हरकतों का
जाल बुन कर
समेट लूं
अपनी त्रिज्या में
तुम्हें।
मैने तो चाहा
जीवन प्रक्रिया में
एक लगाव
बनी रहे
अनु गुंजन
नेह की।