हया
हया

1 min

208
बेटियां वो बड़ी बदनसीब होती है
जिन्हे माँ से तहजीब नहीं मिलती।
भूल रहे है हम अपनी तहजीब
दौर ए फैशन में अब
हया नहीं मिलती।
सर व शानों से गायब है ओढ़नी
अब कोई स्कूल में
तहजीब नहीं मिलती।
बेहयाई छाई है चारों तरफ
अब माँ के पासभी हया नहीं मिलती।