मैं और मेरी कलम...
मैं और मेरी कलम...
1 min
271
एक ज़माने से
तेरी जिंदगी के दरख़्त
कविता को
तेरे साथ रह कर देखा है
फूलते, फलते और फैलते..
और जब
तेरी जिंदगी का दरख़्त
बीज बनना शुरू हो गया
मेरे अंदर जैसे
कविता की पत्तियाँ फूटने लगीं
और जिस दिन तेरी जिंदगी का
दरख़्त बीज बन गया
उस रात इक कविता ने
मुझे बुला कर
अपने पास बिठाया
और अपना नाम बताया
पूजा -
जो दरख्त से बीज बन गई
मैं काग़ज ले कर आया
वह काग़ज पर अक्षर अक्षर हो गई
अब कविता अक्सर आने लगी है
तेरी शक्ल में तेरी ही तरह मुझे देखती
और कुछ समय मेरे संग हम कलाम हो कर
मेरे अंदर कहीं गुम हो जाती है..
