STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Others

2  

Bhavna Thaker

Others

मासूम पौधा

मासूम पौधा

1 min
349

देखो ना आज दो बीज ने

पौधे का रूप लिया है

जो बोया था कभी

हम दोनों ने बड़े चाव से

एक बीज गमले में बोया

एक मेरी उदर धरा में

दोनों ने आगाज़ दिया है

अपने अवतरण का

गुदगुदाता मुझको छूता

नन्हे हाथ पैरों से

मन मेरा है मचल उठता

उस फरिश्ते को छूने को

गमले वाला फल फूल कर

कोंपल सा कुछ उभरा है

बोया था जो कोख में मेरी

नन्हे हाथ हिलाता है

गमले वाला नीर से सिंचा

कोख वाले को खून से

आना तुम अगले माह की पूनम को

अपने अंश को छूने भर को

अपनी हथेलियों से

गमले वाला बड़ा है प्यार

कोख वाला कुछ तुम सा

बिलकुल नन्हे पौधे सा

खिला है मेरे तन में


Rate this content
Log in