STORYMIRROR

अनूप अंबर

Children Stories

4  

अनूप अंबर

Children Stories

मासूम बचपन

मासूम बचपन

1 min
366

उसकी मासूम सी बातें

जाने कैसा जादू करती है

उसके संग संग मैं भी

बच्चा बन के रहती हूं,


अपने बीते बचपन से

उसके बचपन से मिलती हूं

वो रोता है,संग रोती हूं,

उसके संग संग हंसती हूं


बागों में उसके संग में

तितलियों को पकड़ती हूं

मां के साथ साथ मैं बेटे की

दोस्त बन कर रहती हूं।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन