STORYMIRROR

Anil Jaswal

Others

3  

Anil Jaswal

Others

मानो या न मानो

मानो या न मानो

1 min
314

मानो या न मानो,

वो बात,

जो बिना वैज्ञानिक आधार,

नहीं कोई तर्क,

आप पे निर्भर।


जैसे! भगवान का होना,

या न होना,

आपका विवेक बताता,

इसका कोई नहीं वैज्ञानिक आधार,

मानो तब भी चल जाता,

न मानो तब भी फर्क नहीं पड़ता।


कई बातें हैं ऐसी,

जो आपके विश्वास पे चलतीं,

वो अंधविश्वास भी हो सकता,

और सही भी‌ हो सकता,

अगर आप मानते,

तो आप विश्वास करते,

अगर नहीं मानते,

तो आप शंका करते।


Rate this content
Log in