मां
मां
1 min
265
आज मेरी मां की आंखो मे आंसू है
मैं खामोश हूं और लाचारी मेरा हथियार है
इनको चाहिए मेरा साथ और थोडी शांति
उनको अकेला छोड़ खुद मे मजे करना मेरी आदत थी
अब समझ चुका हूं अपनी जिममेदारियों को
इसलिए छोड़ रहा हूं अपनी आदत बहुत सारियों को
जाना था जिसको बो वक्त बेकार और आने वाला समय शानदार मां
इस बार करके दिखाऊंगा ना करूंगा सिर्फ बातें असरदार मां!
