STORYMIRROR

Ruchi Madan

Others

3  

Ruchi Madan

Others

माँ तू ही मेरा सहारा

माँ तू ही मेरा सहारा

1 min
370

माँ तू सागर सी विशाल हैं,

मेरे लिये तो तू सबसे बड़ी ढाल है

हो कही भी दुख को मेरे तू जान लेती है

बिन कहे ही मुझे तू संभाल लेती है।


इतना साहस है तुझ में कोई जानता नहीं

मेरे लिए एक अटल सशक्त

चट्टान की भांति खड़ी है तू।


आज भी तूने मेरा हाथ ना छोड़ा है

मुझे बचपन की ही तरह संभाला है

मेरे लिये इस सारे संसार से लड़ी तू

आज भी मुझे अपने आँचल में है समेटे तूI


Rate this content
Log in