माँ भारती की पुकार
माँ भारती की पुकार
आज हिमशिखर से माँ भारती ने हमको पुकारा है।
जाग उठो ऐ हिन्दवासियों,हिन्द देश तुम्हारा है।
राम-कृष्ण और हनुमान ने,इसी भूमि पर अवतार लिया।
रावण,कंस और राक्षसों का,था इन्होंने संहार किया ।।
कहते थे श्रीराम जननी-जन्मभूमि ही मुझको प्यारा है।
जाग उठो ऐ हिन्दवासियों,हिन्द देश तुम्हारा है।
इसी धरती के वीर पूत थे,सम्राट हरिशचन्द्र जी सत्यवान,
सत्य की रक्षा में इन्होनें,न्योछावर कर दिए अपने प्राण।
कई वीरों ने सत्यपालन में,तन,मन,धन सब वारा
है
जाग उठो ऐ हिन्दवासियों,हिन्द देश तुम्हारा है।
गौतम बुद्ध,महावीर जी ने ,इसी बगिया को महकाया है
इनके प्रयत्नों से आज देश में,एक नया सवेरा आया है।
भारत है ऐसा देश जहाँ,भिन्न संस्कृतियों का उजियारा है
जाग उठो ऐ हिन्दवासियों,हिन्द देश तुम्हारा है।
भारत के वीर पुत्र,तुम बढ़ो अकेले ही आगे
उत्साह,उमंगो के मन ही मन तुम जोड़ो धागे।
भारत देश सारे जग का एकमात्र ध्रुव तारा है,
जाग उठो ऐ हिन्दवासियों,हिन्द देश तुम्हारा है।