लुका छिपी
लुका छिपी
1 min
397
लुका छिपी बचपन की
याद आती हमको
खेल ये अनोखा हम थे खेलतें
दांव आता जिस पर
आँख मूंदकर उल्टा गिनकर दस तक
ढूंढता सबको
इतने में सब जाते छिप
कोई खिड़की के पीछे
कोई पर्दे, दरवाजे के पीछे
तो कोई पलंग के नीचे,
एक जाता रसोई घर के अंदर
तो एक कबट के अंदर
सब छिप जाने के बाद आता वो और
स्टॉप करता बारी -बारी से सबको ढूंढकर
जिसको भी देखा सबसे पहले
आता दाँव उसी पर
था मज़ेदार बहुत ये खेल
लुक छिपी बचपन की।
