STORYMIRROR

Namrata Srivastava

Others

3  

Namrata Srivastava

Others

लॉकडाउन

लॉकडाउन

1 min
171

वायु पुनः सरसराया है अपनी स्निग्धता की ओर

नदी ने पुनः पहना है यौवन का आवरण

वन्य पशु मिलने आए हैं जड़ हो चुके अपने

पुराने निकेतन से

श्रमिक को पुनः बुलाया है गाँव की गोदी ने

रोजगारों से उकताए लोग पुनः करने लगे हैं

पंक्तिबद्ध होकर कुटुम्बकीय भोजन

कोविड काल में प्रतिपादित हुआ है मेल-मिलाप का

नया कानून जन्म-मरण के रिवाजों का ढांचा सीख रहा है

नया ककहरा फूस का हो या हो गगनचुम्बी अट्टालिका

प्राण-रक्षा का सबसे अनिवार्य अपरिहार्य सुरक्षा चक्र है-

घर इतिहास को परिधान बदलते देख रहे हैं

हमारी सदी के लोग



Rate this content
Log in