लक्ष्मण रेखा
लक्ष्मण रेखा
1 min
309
हर घर की एक सीमा है
अपनी सीमा में हम को रहना है
इसी में हम को बसना है
इसी में हम को बचना है
अपने घर पर मान करें
इसका हम सम्मान करें
इस सीमा में रह कर देखा
वर्तमान की लक्ष्मणरेखा
यूं तो किसी से वैर नहीं
दहलीज लांघ कर ख़ैर नहीं
घर में सुख का साथ यहीं
सर्व शान्ति का वास यहीं
हंसी ठिठोली किलकारी यहीं
सहयोगी भागीदारी यहीं
दुखों का तोड़ यहीं
सुखों का जोड़ यहीं
सुरक्षा का प्रावधान यहीं
समस्या का समाधान यहीं
संगठन में तनाव नहीं
बंधन में बचाव यहीं।
