लिफाफा
लिफाफा
1 min
212
लिफाफे का जज्बात से क्या लेना देना
काम केवल सुरक्षित आवरण बना देना
खुशी या गम खत में छुपा होता है
तरसती आँखे हो
चाहे बेताब दिल हो
पैगाम इनका पता उनका
साधन इनका समाधान उनका
भेजने वाला नजाकत से पैठता
पाने वाला बेरहमी से फाड़ता
क्या करता लिफाफा जो ठहरा
सबका गहरा राज छुपाता हूँ
तभी तो लिफाफा कहलाता हूँ
फिर भी, पारखी नजरें
मजमून भाप लेती हैं
लिफाफा देखकर
त्योहार हो या उपहार हो
रिश्वत हो या प्यार हो
सबको लिफाफा का इंतजार रहता है
कौन दर्दे - लिफाफा को समझता है ।।
