STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Others

3  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Others

लिफाफा

लिफाफा

1 min
212

लिफाफे का जज्बात से क्या लेना देना

काम केवल सुरक्षित आवरण बना देना


खुशी या गम खत में छुपा होता है

तरसती आँखे हो

चाहे बेताब दिल हो


पैगाम इनका पता उनका

साधन इनका समाधान उनका


भेजने वाला नजाकत से पैठता

पाने वाला बेरहमी से फाड़ता

क्या करता लिफाफा जो ठहरा


सबका गहरा राज छुपाता हूँ

तभी तो लिफाफा कहलाता हूँ


फिर भी, पारखी नजरें

मजमून भाप लेती हैं

लिफाफा देखकर 


त्योहार हो या उपहार हो

रिश्वत हो या प्यार हो


सबको लिफाफा का इंतजार रहता है

कौन दर्दे - लिफाफा को समझता है ।।



Rate this content
Log in