STORYMIRROR

लगाव

लगाव

1 min
302


इंसान ऐसा प्राणी,

जिसमें लगाव का है गुण,

इससे इंसान का मैत्रत्व बढ़ता,

और जीवन ऊंचाईयों को छूता।


लगाव अवश्य करिए,

किंतु होशो हवास न खोइए,

कम से कम अपने दिमाग

को रखिए अपने वश,

तभी सही फैसला ले पाएंगे श्रीमान।


अगर इतना खो गये लगाव‌ में,

भूल गये सारे‌ दायित्व,

काम ठप हो जाएगा,

आप रह जाओगे सिर्फ

लगाव के काबिल।

इसलिए मेरी राय,

लगाव रखिए,

किंतु उसके अधीन मत होइए।


Rate this content
Log in