STORYMIRROR

Samridh Pathela

Others

2  

Samridh Pathela

Others

लेखक की कविताएँ

लेखक की कविताएँ

1 min
11.6K


कविताएँ एक लेखक की सखी संबंधी कहलाती हैं


दर्शकों को मनोरंजन का लुफ्त उठवाती हैं


ये लोगों को कल्पना की दुनिया से मुक्त कराती हैं और असल जिंदगी में लाती हैं


यहाँ ये असल जिंदगी से उठाती है और कल्पना की दुनिया की सैर कराती है


ये कविताएँ हमें अपनी अंतर आत्मा से रूबरू कराती हैं


और असल जिंदगी में जीने का राह सिखलाती हैं


ये सारी दुनिया से लडने की शक्ति का अनुभव कराती हैं


या सारी दुनिया से हटकर सोचने का मार्ग दिखाती हैं


बिना डरे मुश्किल का सामना करना सिखाती है


मरने से पहले हम कुछ अच्छा करें यही हमसे यह चाहती हैं ।।


Rate this content
Log in