क्रिकेट का खेला
क्रिकेट का खेला
1 min
171
क्रिकेट का खेल है वो
हर दिल में बसता है जो
हर गली मोहल्ले में घर है जिसका
भारत में कौन ऐसा जो प्रशंसक न इसका
राष्ट्र को एक साथ लाता है
हर भेद भाव मिटाता है
यह खेल बड़ा निराला है
भारतीयों ने बड़ी रीज़ से इसको संभाला है
कइयों के लिए रोज़गार है
ते कइयों के लिए बुरे कामो का आहार है
बच्चा जवान बुड्ढा इस खेल से जुड़ा
बच्चो का खेल नहीं पर बच्चो का खेल है ये
यह खेल बड़ा निराला है
यह खेल हमारा मतवाला है॥