यादो की बारिश
यादो की बारिश
1 min
222
बारिश टिप -टिप बरसती है
यादे टिक- टिक चलती है
खालीपन के बादल निकलते है
यादों की बारिश लाते है
कभी सकून पहुंचते है
कभी चिड़चिड़ा बना जाते है
बारिश जब आती है
एक खुशबू साथ लाती है
खुशबू अंग अंग महकती है
गर्मी में बारिश आती है
पहले सकून पहुंचती है
बाद में दोगुना दर्द दे जाती है
यादें जब आती है
पहले उदासीन कर जाती है
बाद में वर्तमान हाथ से ले जाती है
यादे हो या बारिश ज़िन्दगी के
हर क्षण में साथ निभाती है ॥