कुछ यूं ही
कुछ यूं ही

1 min

214
सितारे बहुत सारे हैं आसमान में
वह एक चन्द्रमा था
बहुत वक़्त गुजारे जिंदगी में
पर वह खुशनुमा पल था
कैसी रुस्वाई गीले शिकवे थे मन में
कह के भी हल्का हो सकता था
जिंदगी गंवा के क्या मिला उसे
इबादत भी तो कर सकता था