STORYMIRROR

Subhrakanta Mishra

Others

2  

Subhrakanta Mishra

Others

कुछ यूं ही

कुछ यूं ही

1 min
212

सितारे बहुत सारे हैं आसमान में

वह एक चन्द्रमा था


बहुत वक़्त गुजारे जिंदगी में

पर वह खुशनुमा पल था


कैसी रुस्वाई गीले शिकवे थे मन में

कह के भी हल्का हो सकता था


जिंदगी गंवा के क्या मिला उसे

इबादत भी तो कर सकता था


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్