कुछ कहना था तुमसे
कुछ कहना था तुमसे
1 min
239
कुछ कहना था तुमसे करनी थी तुमसे बातें हमको हज़ार
क्या तेरे पास है वक्त उतना मेरे दिल की बाते सुनने का,
हर वक्त तुमको तो रहता अपना काम है सुबह हो या शाम,
क्या हमको अपना हाल दिल सुनाने के लिए लेना होगा तेरा
अपॉइंटमेंट,
माना कि काम जरूरी होगा है जिंदगी की राहो पर,
पैसों के पीछे ना भागो इतना तुम की पीछे रह जायेगा
घर संसार,
थोड़ा सा ध्यान उस तरफ भी दे लो,
थोड़ा सा वक्त दोस्तों को भी दे दो,
कहीं हो जाये ना सब नाराज़ ।
