STORYMIRROR

Ahmak Ladki

Others

3  

Ahmak Ladki

Others

कुछ खामोशियाँ

कुछ खामोशियाँ

1 min
269

कुछ ख़ामोशियाँ 

पलती हैं मेरे भीतर

कभी बतियाना बंद नहीं करती

इन्हीं के होने से 

बस्ती है वीरानों में

बड़े करीने से लगाती हैं ये पेंच 

गहरी पड़ी दरारों में

वरना इन दरारों से

रीसते कुछ ग़म

छलकते कुछ आँसू

दरकती कई चीख़ें

और सिसकती बेचैनियाँ 

ज़माने के बाज़ार में 

कोई मोल नहीं इनका

यहाँ बिकने को चाहिए

एक पथरीली मुस्कान

और एक बनावटी हँसी

तो लीजिए...

साहिबान, मेहरबान, क़द्रदान!

हमने भी लगा लिया

इक चोर बाज़ार

इन साज़-ओ-सामानों का

कहिए, क्या दाम लगाईएगा

'अहमक' दिल के छालों का?


Rate this content
Log in