STORYMIRROR

Reena Devi

Others

3  

Reena Devi

Others

कर्म

कर्म

1 min
276

किस्मत का ताला कर्म की

चाबी से ही खुल पाए,

मार्ग खुले जीवन का चाहे

सरपट दौड़ लगाएं।


करें कर्म हम अपनी खातिर,

लगें सभी को प्यारे,

कर्म बिन न गुजारा किसी का

सुनो ध्यान से सारे।


कर्म के बलबूते इतिहास

नया रच पाओगे,

कर्म किये बगैर तुम कहीं

न पूछे जाओगे।


कर्म से ही मिलेगा तुम्हें

मान सम्मान,

कर्म से बनेगी भैया जग

में तुम्हारी पहचान।


कर्म शील मनु ही तो

ईश्वर को लगते प्यारे

कर्म बिन न गुजारा किसी का

सुनो ध्यान से सारे।



Rate this content
Log in