कोशिश जारी है
कोशिश जारी है
कोशिश जारी है...हाँ कोशिश जारी है
धरती पर अपने वजूद के लिए लड़ने की कोशिश जारी है..,
अपने नाम से पहचान बनाने की कोशिश जारी है.... हाँ कोशिश जारी है...,
माँ के आँचल को अपनी मुठ्ठी भर में समेटने की कोशिश जारी है..,
दादी के दिल में भेदभाव मिटाने की कोशिश जारी है.... हाँ कोशिश जारी है....,
पापा के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश जारी है..,
दादा जी के संग एक बार फिर से बच्चा बन जाने की कोशिश जारी है... हाँ कोशिश जारी है...,
शादी बाद जीवनसाथी संग कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश जारी है..,
सभी की उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश जारी है... हाँ कोशिश जारी है...,
दोस्तों संग आगे निकलने की होड़ की कोशिश जारी है...,
किसी भी काम के लिए एक जिम्मेदार इंसान बनने की कोशिश जारी है... हाँ कोशिश जारी है...,
रिश्तों को प्रेम के पानी से सींचने की कोशिश जारी है...,
हर रिश्तों की नींव पर खुद को साबित करने की कोशिश जारी है... हाँ कोशिश जारी है....,
हर रिश्तों की एहमियत समझने की कोशिश जारी है...,
सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ने की कोशिश जारी है... हाँ कोशिश जारी है...,
हर रूप में एक अच्छा और सच्चा इंसान बनने की कोशिश जारी है...,
सबके साथ में प्रेम का रिश्ता बनाये रखने की कोशिश जारी है..... हाँ कोशिश जारी है..।
