STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Children Stories Classics Children

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Children Stories Classics Children

कॉमिक्स के क़िरदार

कॉमिक्स के क़िरदार

1 min
252

बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का रहता मुझे बहुत शौक़।

दोस्तों से पढ़ने को कॉमिक्स मिलने में नहीं थी रोक।


कॉमिक्स के क़िरदार सब तो जैसे बन गए थे मेरे संगी।

कॉमिक्स की दुनिया कुछ अनोखी थी कुछ रंग बिरंगी।


पिंकी, बिल्लू, मोटू, पतलू, चाचा चौधरी और वह साबू।

साबू का गुस्सा ऐसा कि जल्दी से नहीं आता था काबू।


पिंकी और बिल्लू दोनों बच्चे तो थे बहुत ही होशियार।

अपनी बुद्धिमानी से दूसरों की मदद को दोनों थे तैयार।


चाचा चौधरी का दिमाग़ तो कंप्यूटर से भी तेज़ चलता।

उनके पास हर समस्या का हल, दुश्मन रहे हाथ मलता।


मोटू पतलू अपनी उल्टी सीधी हरकतों से हँसाते रहते।

अपनी बेवकूफ़ी से ही मुसीबत में फंसते निकलते रहते।


कॉमिक्स के क़िरदारों के साथ बचपन था बड़ा सुहाना।

अब भी कभी याद आए कॉमिक्स का क़िरदार पुराना।


Rate this content
Log in