कलयुग
कलयुग
1 min
190
कलयुग के रिश्ते
चाशनी में डूबे हुए
होते है
जो गाढि होकर
जम गए होते है
जो मतलब निकलने
के बाद कड़वे होते है
जो मन मे कड़वाहट
भर देते है
जो वक्त निकलने
पर ही समझ आते है
की ज्यादा मिठास
से हो जाता है
मधुमेह रोग
जो हमारे विश्वास
को खोखला कर जाता है
