STORYMIRROR

Kratikas _WritingTale

Others

4.3  

Kratikas _WritingTale

Others

किताबों की तरह हूँ मैं

किताबों की तरह हूँ मैं

1 min
765


किताबों की ही तरह हूँ मैं भी,

अल्फ़ाज़ तो बहुत हैं, मगर ख़ामोश हूँ।

ना रंग बदलती हूँ, ना लिखावटें,

एक राग लिये, मगर नीरस हूँ।

उलझनों के पन्ने अनगिनत से हैं,

एक आस लिए, मगर हताश हूँ।


ख़ुशियाँ आ जा रहीं है,

एक अंदाज़ लिए, मगर उदास हूँ।

किस्से भी बहुत हैं, किरदार भी बहुत हैं,

एक उम्मीद लिए, मगर तरस रही हूँ।

दिन गुजरते जा रहे हैं, पन्ने पलटते पलटते,

एक अंत लिए, मगर अधूरी सी हूँ।


Rate this content
Log in