किस्मत
किस्मत

1 min

434
अगर लिखनी होती
किस्मत मुझे खुद की तो
इस जहान का खुदा मैं बनता
हर शख्स को बनाता पहले
इंसान
तब उसमें जान डालता।।
अगर लिखनी होती
किस्मत मुझे खुद की तो
हर शख्स का एक धर्म बनाता
मानवता
ताकि आपस मे उनके
कभी बैर नही होता।।
अगर लिखनी होती
किस्मत मुझे खुद की तो
इस जहान का खुदा मैं बनता।।