STORYMIRROR

VINOD PANWAR पंवार_विनोद

Others

2  

VINOD PANWAR पंवार_विनोद

Others

ख्वाहिशें

ख्वाहिशें

1 min
705


कुछ ऐसा हो कि कुछ विचार हो मेरे नाम

तेरे शहर का अखबार हो

तू भी इक बार देखना चाहे मुझको

कुछ ऐसा मेरे बारे कोई समाचार हो

दुनिया मेरे नाम से बुलाने लगे तुझको

इस कदर तुझपे हक मेरा बेशुमार हो

ना जाऊँ इश्क़-ए-बंधन तोड़कर कभी

जो तेरी आँखें ही बस मेरा पहरेदार हो

तेरी खूबसूरती के चर्चे फैले है दूर तक

सच तुझे देखने का भी कोई दरबार हो

अकेले मैं ही ना तड़फू इश्क़-ए-दरिया में

कभी आओ तुम भी इस में शुमार हो

माना बंदिश तुझपे हजारों पर इक दुआ

कैद जहाँ भी हो तेरी जालीदार दीवार हो

गर छुपाना लाज़मी है तो छुपा मुझको

पर मेहंदी लगे हाथों में कहीं तो नाम 'पंवार' हो


Rate this content
Log in