STORYMIRROR

Anshu sharma

Others

2  

Anshu sharma

Others

ख्वाब

ख्वाब

1 min
157


इन ख्वाबो का क्या करे 

जो पल में ख़ुशी दे जाते हैं

तमन्ना पूरी करने में ,थोड़ी देर लगाते है

कभी ये दिव्य स्वपन बन जाते है

जो हकीक़त में नहीं हो पाता

 वो स्वपन में कर दिखाते है

अजीब है ये ख्वाब 

पल मे आते और जाते है



Rate this content
Log in