STORYMIRROR

Amita Mishra

Others Children

4  

Amita Mishra

Others Children

खुशियों का पल

खुशियों का पल

2 mins
235

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

आज मेरे बच्चों ने मुझ पे प्यार लुटाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

आज मेरे बच्चों ने मुझ पे प्यार लुटाया है

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे

तुम दोनों मेरी आँख के तारे

लगते हो मुझको तुम प्यारे

तुम दोनों मेरी आँख के तारे

लगते हो मुझको तुम प्यारे

तुम दोनों को गले लगा कर

मैंने में हर गम को भुलाया है

तेरे रूप में मैंने खुद को ही पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

आज मेरे बच्चों ने मुझ पे प्यार लुटाया है

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे


मुझको सदा तेरे संग में रहना है

खुशियों से तेरा दामन भरना है

मुझको सदा तेरे संग में रहना है

खुशियों से तेरा दामन भरना है

मैंने जो मांगी तू वो वरदान है

तू मेरा दिल है तू मेरी जान है

तुमको पाकर ही मैंने सब कुछ पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

खुशियों का पल आया है

जो माँगा वो पाया है

आज मेरे बच्चों ने मुझ पे प्यार लुटाया है

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे

बच्चे कितने सच्चे मेरे प्यारे बच्चे

मूवी का नाम- बेटा

गाने का नाम - खुशियों का दिन आया है।


Rate this content
Log in