STORYMIRROR

Uma Vaishnav

Others

3  

Uma Vaishnav

Others

खुदा हैं

खुदा हैं

1 min
12.1K

हर किसी में बसता खुदा है

मुहब्बत का जरिया खु़दा है।

दिलों की धड़कन में बसा है,

दिलों से निकली दुआ खु़दा है।

चाँद पर भी बस उसका पहरा है,

दरिया से ज्यादा गहरा खु़दा है।

नहीं दिखता मगर हर जगह है,

सब के मन ही रहता खु़दा है।


Rate this content
Log in